सरस्वती शिशु मंदिर आलमपुर में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्या नमस्कार भी लगवाये गए जिसमे स्वामी विवेकानंद को तिलक व माल्यार्पण हमारे विद्यालय के बरिष्ट आचार्य श्री केदार सिंह कौरव ने किया और उनकी जयंती मनाई गई और हमारे विद्यालय के आचार्यो ने और कुछ छात्रो ने स्वामी विवेकानंद के बारे में वताया गया| इस कार्यक्रम में हमारे स्कूल के व्यबस्थापक श्री नवल किशोर मिश्रा व प्राचार्य श्री संतोष पाण्डेय जी के साथ हमारे विद्यालय के आचार्य प्रमोद सहारिया, उमेश दीक्षित,सुल्तान सिंह कौरव, संजीव अहिरवार, दिनेश नामदेव, धीरज सेन, संजय नागल, आत्माराम रजक,मनीषजी,अमिल जी,सोमेश जी, विनोद जी, उपमा कौरव, सीता झा, भगवती राजपूत, भगवत दुबे जी ,राजू राठौर, और अन्य अचार्य उपस्थित रहे|
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home